पूर्व प्रधानमंत्री व्ही.पी.सिंह के पोते की उपस्थिति मे सोगड़ा में स्वतंत्रता दिवस सम्पन्न
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे हाईस्कूल/माध्य.शाला सोगडा मे धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे अघोरआश्रम सोगडा के धनंजय बाबा मुख्यआतिथि एवं पूर्व प्रधानमंत्री व्ही.पी.सिंह के पोते इंद्र शेखर सिंह,सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्रीशानन्त सिंह,द हिन्दू नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिंह महाराज विजयगढ़ के चंद्र विक्रम शाह कृषि विभाग के पूर्व डायरेक्टर सुभाष सिंह प्रयागराज से आए होम्योपैथिक चिकित्सक आशीष सिंह के विशिष्ट आतिथ्य मे सोगडा के ग्रामीणों, शा.हाईस्कूल एवं पूर्वमाध्यमिक सोगडा के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिनमे ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत कर्मानृत्य श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा ,श्रीमती सरिता ओहदार (व्याख्याता) हाईस्कूल सोगडा एवं श्रीमती मीरा अग्रवाल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का व्यवस्थित संचालन किया गया, प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिर्की के द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा का लाभ एवं जीवन जीने के ढंग एवं व्यवहार पर चर्चा कर, स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती की बातें पर प्रकाश डालते हुए बच्चों एवं उपस्थित सभा को मार्गदर्शन प्रदान किए। सभा भी इतने महान हस्तियों को अपने समक्ष पा कर मंत्रमुग्ध उनकी बातें सुनते रहे।
प्रधान पाठक राजेंद्र यादव ने आजके कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त महानुभावों ग्रामीणों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम स्थगित किया गया।कार्यक्रम को व्यवस्थित करने मे अजीत सिदार एवं सुखराम भगत शैक्षिक समन्वयक का योगदान रहा।