विश्व कप में भारत और इंग्लैंड का मैच आज,20 साल बाद इंग्लैंड को हरा कर लखनऊ मे बदला लेगी भारतीय टीम
भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में विश्व कप 2023 का मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है. उसने पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है. लेकिन एक दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम इंग्लैंड को विश्व कप में पिछले 20 सालों से नहीं हरा सकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के पास इस बार जीत का सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका है.
भारत ने इंग्लैंड को विश्व कप में आखिरी बार 2003 में हराया था, तब से अब तक टीम इंडिया जीत नहीं हासिल कर सकी. इंग्लैंड ने भारत को विश्व कप 2019 में हरा दिया था. इससे पहले 2011 में खेला गया मैच टाई हो गया था.अगर भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए विश्व कप मैचों पर नजर डालें तो पहला मैच इंग्लिश टीम ने जीता था. उसने 1975 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने विश्व कप 1983 में इंग्लैंड को हरा दिया था. इंग्लैंड ने 1987 और 1992 में जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने 1999 और 2003 में जीत हासिल की. 2011 में खेला गया मैच टाई हो गया. वहीं 2019 में इंग्लैंड को फिर से जीत मिली.
भारत के सामने विश्व कप में अब इंग्लैंड की चुनौती है। टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की नजर लगातार छठी जीत पर है तो इंग्लैंड की टीम वापसी करने के लिए उतरेगी। विश्व कप में इंग्लिश टीम के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।
इस विश्व कप में दोनों टीमों का सफर
भारत ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है। वह जीत के क्रम को बरकरार रखने के लिए लखनऊ में उतरेगा। दूसरी ओर, इंग्लैंड की बात करें तो गत विजेता टीम की हालत खराब है। उसका कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। यहां तक कि गेंदबाज भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। इस कारण इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ मैचों से दो-तीन बदलावों के साथ उतर रही है। इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था। उसके बाद उसने बांग्लादेश को हराकर वापसी की, लेकिन फिर हार का क्रम शुरू हुआ। उसे अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने हरा दिया।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:30 बजे होगा।भारत बनाम इंग्लैंड मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे।