भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया, रोहित शतक से चूके, सूर्या ने 49 रन की पारी खेली
भारत ने इंग्लैंड के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य है. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 101 गेंदों पर 87 रन बनाए. भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवरों मे अहम रन जोड़े. सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया.
रोहित-सूर्यकुमार चमके, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने किया निराश…
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर शुभमन गिल 13 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने. वहीं, विराट कोहली बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों पर 4 रन बनाए. भारतीय टीम के 3 खिलाड़ी 40 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े. केएल राहुल 58 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए.
भारतीय बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोड़ मजबूती से संभाले रखा. जब रोहित शर्मा आउट हुए, उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 182 रन था. रवीन्द्र जडेजा 13 गेंदों पर 8 रन बनाकर चलते बने.
ऐसा रहा इंग्लैंड के गेंदबाजों का हाल
इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो डेविड विली सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. डेविड विली ने 3 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को 2-2 कामयाबी मिली. मार्क वुड ने 1 विकेट अपने नाम किया.