रोहित और श्रेयस के बिना ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानें कब-कहां देखें मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। इस मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। रोहित के अलावा चोटिल श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बिना भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। वानखेड़े के मैदान में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी शानदार है। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम के पास जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी नहीं होंगे। हालांकि, वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस मैच के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई और यह टीम पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज अहम होने वाली है। दोनों टीमें इस सीरीज के साथ वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 17 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है। जियो टीवी पर भी आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है। अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं। इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी।