खेल

भारत ने विश्व कप में लगातार छठी जीत हासिल की, लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रन से हराया,

वनडे विश्व कप के 29वें मैच में भारत ने गत विजेता इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत हासिल की। वहीं, इंग्लैंड की छह मैचों में यह पांचवीं हार है। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है। वहीं, इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर आ गई है।

लाइव अपडेट

बुमराह ने इंग्लैंड की पारी को समेटा
जसप्रीत बुमराह ने 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्क वुड को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। वुड ने एक ही गेंद का सामना किया और वह खाता नहीं खोल पाए। डेविड विली दूसरे छोर पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। वुड के आउट होते ही टीम इंडिया ने मैच को अपने नाम कर लिया। उसने इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत के अब छह मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है। दूसरी ओर, इंग्लैंड को छह मैचों में पांचवीं हार मिली है और उसके सिर्फ दो अंक हैं।

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में भी घात गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए। अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को दो और रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

शमी ने रशीद को किया बोल्ड
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को नौवां झटका दिया। उन्होंने आदिल रशीद को क्लीन बोल्ड कर दिया। रशीद 34वें ओवर की छठी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 20 गेंद पर 13 रन बनाए। मोहम्मद शमी को मैच में चौथी सफलता मिली।

इंग्लैंड को लगा आठवां झटका
इंग्लैंड को आठवां झटका कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। लिविंगस्टोन ने 46 गेंद पर 27 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम अब हार के कगार पर खड़ी हो गई। वह आखिरी विशुद्ध बल्लेबाज थे। अब डेविड विली के साथ मार्क वुड क्रीज पर हैं। कुलदीप को मैच में दूसरी सफलता मिली है। इससे पहले उन्होंने जोस बटलर को आउट किया था।

जडेजा ने वोक्स का विकेट लिया
बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई। उन्होंने 29वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स को पवेलियन भेज दिया। वोक्स 20 गेंद पर 10 रन बनाने के बाद स्टंप आउट हो गए। वह आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद की लाइन में नहीं आए हैं। गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई और उन्होंने बिना कोई गलती किए वोक्स को स्टंप कर दिया।

भारत को मिली छठी सफलता
भारत को छठी सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने 24वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली को आउट कर दिया। मोईन ने विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा दिया। उन्होंने 31 गेंद पर 15 रन बनाए। मोईन के आउट होने के बाद क्रिस वोक्स क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं।

इंग्लैंड की पारी के 20 ओवर समाप्त
इंग्लैडं के पारी के 20 ओवर समाप्त हो गए हैं। उसने पांच विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली क्रीज पर हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए 16 रन की साझेदारी कर ली है।

इंग्लैंड को लगा पांचवां झटका
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। कुलदीप यादव ने टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई। उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया। बटलर 23 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके आउट होने के बाद लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर मोईन अली हैं।

इंग्लैंड का स्कोर 13 ओवर में 45/4
इंग्लैंड की टीम चार विकेट गिरने के बाद संभलकर बल्लेबाजी कर रही है। कप्तान जोस बटलर और मोईन अली कोई जोखिम उठाना नहीं चाह रहे हैं। दोनों का ध्यान अभी रन से ज्यादा विकेट को बचाने पर है। इंग्लैंड ने 13 ओवर में चार विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। बटलर ने 17 गेंद पर पांच और मोईन ने 10 गेंद पर चार रन बना लिए हैं। भारतीय टीम को पांचवीं सफलता का इंतजार है। इस जोड़ी के टूटने के बाद इंग्लैंड की टीम काफी दबाव में आ जाएगी। अभी लियाम लिविंगस्टोन के विशुद्ध बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में हैं। वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस विश्व कप में फॉर्म में नहीं हैं।

शमी ने बेयरस्टो को भी किया आउट
मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर टीम को चौथी सफलता दिलाई। यह मैच में उनका दूसरा विकेट है। शमी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड के ओपनर ने 23 गेंद पर 14 रन बनाए थे। उनके आउट होने के बाद मोईन अली क्रीज पर आए हैं। दूसरे छोर पर कप्तान जोस बटलर खड़े हैं।

स्टोक्स का नहीं चला बल्ला
बेन स्टोक्स का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह 10 गेंद पर खाता भी नहीं खोल पाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इंग्लैंड के अब तीन विकेट गिर गए हैं। आठ ओवर में उसने 33 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो का साथ देने के लिए जोस बटलर आए हैं।

बुमराह ने दो गेंद पर लिए दो विकेट
जसप्रीत बुमराह ने भारत को दोहरी सफलता दिलाई। उन्होंने पांचवें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट को आउट किया। मलान 17 गेंद पर 16 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए जो रूट पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रूट ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला भारत के पक्ष में ही आया। इंग्लैंड का स्कोर पांच ओवर में दो विकेट पर 30 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो के साथ बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।

इंग्लैंड की पारी शुरू
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है। डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। इंग्लैंड ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं। मलान 10 और बेयरस्टो चार रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 40 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल नौ रन बनाकर, विराट कोहली खाता खोले बिना और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर आउट हुए। विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोहली खाता नहीं खोल सके। वहीं, श्रेयस एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर आउट हुए। इसके बाद रोहित ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। राहुल 58 गेंद में तीन चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच रोहित ने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 66 गेंद में पचास रन बनाए। इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई। शतक से 13 रन दूर रोहित आदिल रशीद की गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 101 गेंद पर 87 रन की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

रवींद्र जडेजा आठ रन बनाकर आउट हुए। आखिर में सूर्या ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वह 47 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। शमी एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने नौवें विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी निभाई। बुमराह आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। वह 25 गेंद में 16 रन बना सके। कुलदीप नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो विकेट मिले। मार्क वुड को एक विकेट मिला।

भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया

भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 229 रन बनाए। भारतीय टीम एकमात्र ऐसी टीम है जो इस विश्व कप में अब तक ऑलआउट नहीं हुई है।भारत के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 87 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

भारत को आठवां झटका
47वें ओवर में 208 के स्कोर पर भारत को आठवां झटका लगा। सूर्यकुमार यादव अर्धशतक से चूक गए। वह 47 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेविड विली ने क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराया। 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर आठ विकेट पर 214 रन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page