ट्रैक्टर के इंजन पर बैठे मासूम की गिरकर हुई मौत, एक का पैर टूटा, ड्राइवर फरार
जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखरा गांव में मंगलवार 10 बजे ट्रैक्टर के इंजन पर बैठे मासूम का उछलकर नीचे गिरने से मौत हो गई। वहीं एक एक बच्ची को गंभीर चोटे आई हैं। दोनों भाई-बहन को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसमें 5 साल के मासूम जय बरेठ को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं निधि बरेठ का बाए पैर टूट गया है। जबिक ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पीड़ित परिजन जितेंद्र बरेठ ने बताया की आज सुबह 8 बजे से के आस पास मैं और मेरी पत्नी शशि बरेठ दोनो रोजगार गारंटी योजना के तहत चल रहे तालाब गहरीकारण में काम करने मुनुनद गांव की तरफ गए थे। घर से हमारे काम करने की दूरी लगभग 2 किलोमीटर दूर है। जहा काम कर रहे थे तभी पता चला कि ट्रैक्टर से बच्चे घायल हुए हैं। जब मैं अस्पताल पहुंचा तो मेरा बेटा जय बरेठ की मौत हो चुकी थी वहीं बेटी निधि बरेठ का पैर टूट चुका है, जिसका इलाज जारी है।
घायल निधि ने बताया की हम दोनों भाई-बहन स्कूल नहीं जाएगे।। इस बात को बताने के लिए घर से पैदल चलकर अपने माता पिता के पास जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर चालक रुका और कहा जा रहे हो पूछने पर मामा पिता के पास जाने की बात कही तो उसने जबरदस्ती अपने ट्रैक्टर के इंजन में बैठा लिया। वह तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चला रहा था। तभी मेरा भाई नीचे गिर गया। थाना प्रभारी उमेश साहू ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 A के तहत कार्रवाई की जाएगी।