केरसई के उचित मूल्य दुकान के राशन विक्रेता जगन साय पैकरा को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
*उचित मूल्य दुकान में अच्छी गुणवत्ता वाले बारदाने धान खरीदी के लिए जमा नहीं किया गया था साथ ही दुकान अवस्थित पाए जाने पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने गहरी नाराजगी जाहिर की
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज फरसाबहार विकास खंड के केरसई उचित मूल्य दुकान,, ग्राम पंचायत भवन, स्व सहायता समूह सिरीग्रेशन शेड भवन और केरसई का सामुदायिक भवन सह क्षमता विकास केन्द्र का निरीक्षण किया |
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जीतेन्द्र यादव खाघ विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान का अवलोकन करते हुए हितग्राहियों के लिए चावल शक्कर मिट्टीतेल भंडारन की जानकारी ली निरीक्षण के दौरान दुकान में क्षमता से अधिक बार दाने पाए जाने और अच्छा बारदाना का धान खरीदी करने के लिए जमा नहीं करने के कारण कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए उचित मूल्य दुकान के संचालक कर्ता जगन साय पैकरा को नोटिस जारी करने के लिए खाघ अधिकारी को निर्देश दिए हैं
कलेक्टर ने दुकान अवस्थित पाए जाने पर भी नाराजगी जताया है उन्होंने पंचायत भवन, स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए बनाए गए शेड निर्माण को सामुदायिक भवन सह क्षमता विकास केन्द्र का साफ सफाई करके उक्त भवन का उपयोग करने के लिए कहा साथ शासकीय भवन को व्यवस्थित करने के सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने समूह के लिए उपलब्ध कराए गए ई रिक्शा का उपयोग कचरा कलेक्शन के लिए करने के लिए कहा गया है