रायपुर

किसानों को समय पर टोकन जारी करने के निर्देश

1 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार क्राइम ब्रांच ने 40 जिंदा कारतूस समेत 18 लाख जब्त किए

रायपुर। किसानों से सहकारी समितियों में टोकन के माध्यम से की जा रही धान खरीदी में कई किसानों को टोकन नहीं जारी किए जाने की शिकायतों को उप पंजीयक ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी समितियों के प्रबंधकों और जिला सहकारी बैंकों के व्यवस्थापकों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक लेकर निर्देश जारी किया है कि किसानों के खाते अपडेट नहीं होने के नाम से उनका टोकन नहीं काटने के मामले को त्वरित निपटारा कर उन्हें टोकन जारी करें।

इनकम टैक्स रिटर्न को लेकर आया कोर अपडेट, जानिए CBDT ने समय सीमा पर क्या बदलाव किया

जानकारी आने पर उप पंजीयक ने तत्काल सभी समितियों को फरमान जारी किया कि किसानों को इसे लेकर परेशानी न हो। धान खरीदी समितियों में किसानों को मैनुअल और ऑनलाइन टोकन जारी कर धान बेचने की सुविधा दी गई है। समितियों में धान खरीदी के लिए मैनुअल टोकन वहां के कर्मी अपनी व्यस्तता बताकर जारी नहीं कर रहे हैं। वहीं ऑनलाइन टोकन लेने में ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर किसानों को दिक्कत आ रही है। फसल की गिरदावरी रिपोर्ट और रकबा संशोधन के नाम पर कई किसानों का डाटा अपडेट न होना बताकर ऑनलाइन नहीं दिखाने के कारण टोकन नहीं कट रहा है।

यंत्र इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस की 3883 भर्ती ; आवेदन की आखिरी तारीख आज, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई

टेकारी और छपोरा समितियों के दो दर्जन से अधिक किसानों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उद्यो वर्मा ने समिति प्रबंधक से मिलकर बताया था कि पिछले साल उन्होंने इसी खाते से धान बेचा था। ऑनलाइन सर्च करने पर उनका खाता अपडेट न होना बताकर उन्हें टोकन नहीं मिल रहा है। बताया गया है कि मामले में समितियों के कर्मियों के द्वारा किसानों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया गया है। उनके द्वारा अपने खेतों का रिकार्ड बताए जाने के बाद भी उन्हें सही जानकारी नहीं देने का भी आरोप लगाया गया।

सितंबर में 18 लाख से ज्यादा लोग बने ईपीएफओ के मेंबर्स, जानिए महिलाओं की संख्या

त्वरित निराकरण के निर्देश

उप पंजीयक नकुल चंद्रवंशी ने मामले में संज्ञान लेते हुए जिले के समिति प्रबंधकों और जिला सहकारी बैंक के व्यवस्थापकों को इसका त्वरित निराकरण कर टोकन जारी करने कहा है। उन्होंने धान खरीदी किसानों को कोई परेशानी न हो असके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। टोकन के लिए भटक रहे छोटे किसान धान खरीदी में किसानों बड़े, मध्यम और छोटे किसानों को टोकन जारी करने का 30 अनुपात 70 के हिसाब से टोकन काटने के निर्देश हैं। बड़े किसानों का टोकन आसानी से मिल जा रहा है लेकिन मध्यम और छोटे किसानों को विभिन्न कारणों से भटकना पड़ रहा है। ऐसे में जो अनुपात धान बेचने में बड़े और छोटे किसानों का तय किया गया था उसका पालन समितियों नहीं हो रहा है।

तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार और माजदा को मारी ठोकर गाड़ी में जा घुसा दूसरा ट्रेलर केबिन में फंसा ड्राइवर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page