अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा , अमिबकापुर के तत्वधान में शासकीय बाला साहब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी में अंतर महाविद्यालय स्तरीय फुटबॉल महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसके अंतर्गत कुल 8 महाविद्यालय शामिल हुए जिसमें शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर से क्रीड़ा अधिकारी मनोरंजन कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय से महिला फुटबॉल टीम शामिल हुई, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया की महाविद्यालय में प्रथम बार महिला टीम ने सहभागिता की और उपविजेता रही, यह हमारे महाविद्यालय के लिए बहुत ही गौरव का विषय है महाविद्यालय के प्राचार्य ने उपविजेता प्राप्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर के पुरुस्कृत किये। साथ में उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। महाविद्यालय के महिला फुटबॉल टीम में अमिषा कुजूर, नमिता भगत, अमिता टोप्पो, गीता सिंह, नम्रता तिग्गा, होलिका बाई,सुजाता भगत, आराधना कुजूर,अनुष्का एक्का, सुनैना तिर्की,अमृता बाई, प्रिंसी तिर्की शामिल रहे। सभी छात्राओं ने पूरे उत्साह पूर्वक खेल में प्रतिभागिता निभाई ।
साथ ही महाविद्यालय के लिए यह बहुत गौरव का विषय है कि महाविद्यालय महिला फुटबॉल टीम के उच्च प्रदर्शन को देखते हुए चयन समिति ने प्रिंसी तिर्की, नमिता भगत, आराधना कुजूर, सुजाता भगत का चयन संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा , अमिबकापुर टीम के लिए चयन किया गया है । शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुर ने महिला फुटबॉल टीम लोयोला कॉलेज को पराजित करते हुए उपविजेता बनी ,चयनित खिलाड़ी ईस्ट जोन इंटर विश्वविद्यालय फुटबॉल महिल टूर्नामेंट में सरगुजा विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे और यह प्रतियोगिता संबलपुर विश्वविद्यालय में दिनांक 27/11/ 2023 से एक 01/12/2023 तक आयोजित होगा।
खेल में चयनित सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्राचार्य सहित क्रीड़ा अधिकारी व समस्त प्राध्यापकों एवं सहायक प्राध्यापक को एवं कार्यालयीन स्टाफ ने बधाई देते हुए आगे के खेल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।