एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में अंतर महाविद्यालयीन हाकी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन
संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर के निर्देशानुसार शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के संगठन व्यवस्था में अंतर महाविद्यालयीन हाकी (पुरुष )प्रतियोगिता का आयोजन एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान जशपुर नगर में किया गया। इस प्रतियोगिता में शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय जशपुरनगर, शा.बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी, लोयोला महाविद्यालय कुनकुरी एवं सरस्वती महाविद्यालय अंबिकापुर सहित चार टीम सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय जशपुरनगर व लोयोला महाविद्यालय कुनकुरी के मध्य खेला गया, जिसमें एन ई एस महाविद्यालय जशपुर 5- 1 से विजयी रहा। दूसरा मैच बालासाहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी व सरस्वती महाविद्यालय अंबिकापुर के मध्य खेला गया जिसमें बालासाहेब महाविद्यालय 5- 1 से विजयी रहा। फाइनल मैच एन ई एस महाविद्यालय व बालासाहेब महाविद्यालय कुनकुरी के मध्य खेला गया जिसमें बालासाहेब महाविद्यालय कुनकुरी 1- 0 से शानदार जीत दर्ज किया। क्रीडा अधिकारी श्री मनोरंजन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के डॉ विजय रक्षित ने सभी टीम के खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने एवं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया तथा हॉकी में सरगुजा विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दिया। सभी टीम के अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर विश्वविद्यालय का टीम बनाया जाएगा जो कि संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का प्रतिनिधि करेंगे। विश्वविद्यालय टीम चयन करने के लिए अध्यक्ष समिति में क्रीडाधिकारी शांतियुश केरकेट्टा, व राजूराज कुजूर रहे पूरे मैच के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवम दर्शको की उपस्थिति रही।