जम्मू में पहाड़ों से गिरे पत्थर, 3 घंटे बंद रहा जम्मू – श्रीनगर हाइवे
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ। पंथियाल इलाके में टी-5 सुरंग के मुहाने पर बड़े-बड़े पत्थर गिरते हुए नजर आए। इसके चलते वाहनों ने सुरंग से पहले ही यू-टर्न ले लिया। रामबन की सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस मोहिता शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सुरंग के दरवाजे पर पत्थर गिरते नजर आ रहे हैं।घटना रविवार सुबह 11बजे की है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की गाड़ियों पर पत्थर गिरे, हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हाईवे को बंद कर दिया। करीब दो घंटे तक हाईवे से पत्थर हटाए गए, जिसके बाद हाईवे को खोला गया।उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में दो महीने पहले हुई भारी बर्फबारी हुई। उत्तराखंड के चमोली जिले में एवलांच आया। भारत-चीन सीमा पर स्थित मलारी गांव के पास कुंती नाले में ग्लेशियर टूटकर गिर गया। कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के चलते हाईवे बंद हो गए। जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों से सड़क पर पत्थर और मलबा गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया।हिमाचल के चंबा जिले में लैंडस्लाइड हुआ है। चंबा-तीसा हाईवे पर पहाड़ से भारी पत्थर, चट्टानें और मलबा आकर गिरा, जिससे सड़क ब्लॉक हो गई। इससे जहां सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं, वहीं चुराह वैली का संपर्क हिमाचल और बाकी दुनिया से कट गया।