देशभक्ति थीम के आधार पर किया गया जशपुर गरबा महोत्सव
हिंदुस्तानी गीतों पर भारत माता और अमर शहिदो को समर्पित करते हुए बालाजी जनकल्याण समिति ने कराय गरबा नृत्य
श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित जशपुर गरबा महोत्सव में नवरात्र के आठवें दिन माता महान गौरी को याद करते हुए गरबा का आयोजन किया गया। जिसमे सामिल होने के लिए दूर दूर से भक्त भारी संख्या में आए थे और गरबा में बच्चे महिला पुरुष सभी झूम रहे थे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में कल विशेष आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति थीम के आधार पर गरबा प्रमुख था। जिसमे ग्रे नोट्स और बालाजी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के द्वारा वंदे मातरम गीत पर और सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी गीतों पर भारत माता को और अमर शहिदो को समर्पित करते हुए गरबा कराया गया। जिसमें दर्शकों का ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद मिला। कल के कार्यक्रम में सभी देशभक्ति रंग में रंगे हुए रहे और तिरंगा झंडा हाथ में लेकर गरबा किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभय कंस्ट्रक्शन के श्री अभय सोनी जी, तिरुपति ज्वेलर्स से श्री शिवरीनारायण सोनी, अभिषेक इंटरप्राइजेज स श्री प्रदीप जैन, आशीष मार्बल से श्री आशीष जैन, गुप्ता ट्रेडर्स, महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज, अग्रवाल ट्रेडर्स से श्री रामनिवास अग्रवाल, श्री महेंद्र कुमार अग्रवाल, श्री राजकुमार अग्रवाल, मधुबन स्वीट्स, न्यू बुक सेंटर और भी कई सारे प्रायोजक जिन्होंने इस कार्यक्रम में सहयोग किया है उपस्थित थे और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
समस्त जशपुर वासियों ने इस कार्यक्रम को लेकर के श्री बालाजी जन कल्याण समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है किस प्रकार का बड़े-बड़े आयोजन शहर में बिना किसी परेशानी के बिना विघ्न के सफलतापूर्वक करते रहते हैं और सभी का सहयोग प्राप्त होता है। 25 अक्टूबर 2023 को जशपुर वासियों के लिए बॉलीवुड नाइट का भी आयोजन किया गया है। जिसमें आप सभी जशपुरवासी अपने सब परिवार के साथ कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं जिसका समय शाम 5.00 बजे से निर्धारित किया गया है।