ठेलकाडीह में जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को किया संबोधित,कांग्रेस पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है, जहां पहले चरण में राजनांदगांव जिले की सभी विधानसभा सीटों में चुनाव होना है जिसके मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारकों ने प्रचार की कमान संभाल ली है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठेलकाडीह में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे, जहां उनके साथ राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और डोंगरगढ़ प्रत्याशी विनोद खांडेकर के साथ-साथ ही खैरागढ़ से भाजपा के प्रत्याशी विक्रांत सिंह भी मंच पर मौजूद रहे।
ग्राम ठेलकाडीह के चुनावी मंच से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे और प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया । जेपी नड्डा ने मंच से प्रदेश सरकार को घेरते हुए महिलाओं, युवाओं के साथ- साथ ही शराबबंदी को लेकर किए गए वादे को याद दिलाते हुए वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी को वोट करने की अपील भी लोगों से की और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील की।