जानें सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी फिल्म, प्यार या हैवानियत…’मेगन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
जेसन ब्लम और जेम्स वान द्वारा निर्मित मेगन का निर्देशन जेरार्ड जॉनस्टोन ने किया है। वहीं, फिल्म में एलीसन विलियम्स, वायलेट मैकग्रा, रोनी चींग, ब्रायन जॉर्डन अल्वारेज, जेन वैन एप्स, लोरी डंगी और स्टेफन गार्नेउ- मोंटेन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे
फिल्मों में गुड़िया हॉरर सिनेमा का एक प्रमुख केंद्र रही हैं। वहीं, अब एक और हॉरर फिल्म ‘मेगन’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसकी कहानी में भी एक गुड़िया है। यूनिवर्सल पिक्चर्स द्वारा जारी किए गए इस ट्रेलर को देख आपका दिल दहल जाएगा। फिल्म निर्माता जेम्स वान की ‘मेगन’ का ट्रेलर आपके लिए एक डरावना अनुभव लेकर आया है, जिसमें एक बच्ची के प्यार में गुड़िया की हैवानियत देखने को मिलेगी। जेरार्ड जॉनस्टोन द्वारा निर्देशित ‘मेगन’ अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।यह है फिल्म कहानीफिल्म की काहनी जेम्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अचानक अपनी आठ वर्षीय भतीजी, कैडी (वायलेट मैकग्रा) के माता-पिता की मौत के बाद उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी मिल जाती है। जेम्मा अभी ये जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार नहीं है और डरती है। ऐसे में वह कैडी को एक गुड़िया देती हैं, जिसे बच्चों की सबसे बड़ी साथी बनने के लिए प्रोग्राम किया गया है। लेकिन जेम्मा का यह फैसला दोनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल देता है।ये सितारे हैं फिल्म में बता दें कि मेगन डॉल को एक कंपनी ने इस तरीके से डिजाइन किया है कि वह बातें करने के साथ ही देख भी सकती है। इसके साथ वह जिस बच्चे के साथ ही रहती है उसकी दोस्त, शिक्षक, खेलने की साथी और प्रोटेक्टर बन जाती है। अब देखना यह होगा कि मेगन कैडी की रक्षा करने के लिए किस हद तक जाती है। जेसन ब्लम और जेम्स वान द्वारा निर्मित इस फिल्म को निर्देशन जेरार्ड जॉनस्टोन ने किया है। वहीं, फिल्म में एलीसन विलियम्स, वायलेट मैकग्रा, रोनी चींग, ब्रायन जॉर्डन अल्वारेज, जेन वैन एप्स, लोरी डंगी और स्टेफन गार्नेउ- मोंटेन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।