धारदार हथियार दौली को हाथ में रखकर आमजन को आतंकित करने वाले आरोपी सज्जाद हुसैन को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार
धारदार हथियार दौली को हाथ में रखकर आमजन को आतंकित करने वाले आरोपी सज्जाद हुसैन को कोतबा पुलिस ने गिरफ्तार किया. चौकी कोतबा थाना फरसाबहार में आरोपी के विरुद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज किया है
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज मुखबिर से चौकी कोतबा को सूचना मिली कि ग्राम रोकबहार का सज्जाद हुसैन उम्र 28 वर्ष अपने गांव स्थित आम रास्ता में धारदार हथियार दौली को हाथ में रखकर आमजन को आतंकित कर रहा है, उसके कृत्य से आम जनता को भय हो गया है। इस सुचना पर तत्काल चौकी कोतबा स्टाफ द्वारा मौके पर जाकर उक्त आरोपी को लोहे से बनी धारदार हथियार दौवली को लेकर लोगों को डराना पाया गया, उक्त आरोपी को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया, एवं उसके कब्जे से उक्त हथियार को जप्त किया गया। आरोपी सज्जाद हुसैन उम्र 28 साल का यह कृत्य 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से उसे आज दिनांक 30.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर कंटेनर में जा घुसी स्कॉर्पियो, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. एन. पी. साहू,आर.अनिल राम, आर. पुनीत राम का सराहनीय योगदान रहा है।