नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बघेल सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों पर थोपी जा रही वर्मी खाद
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब चंद महीनों का वक्त बचा है, लेकिन राजनीतिक उबाल पूरी चरम सीमा पर पहुंच चुका है। भाजपा लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर अलग-अलग क्षेत्रों में घेरने की कोशिश में लगी है। इसी कड़ी में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने वर्मी कंपोस्ट खाद को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शहर के नेहरू चौक पर किए गए धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल हुए।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर जमकर हमला किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को अमानक वर्मी कंपोस्ट खाद जबरन दी जा रही है, जिसकी वजह से प्रदेश के किसान परेशान नजर आ रहे हैं। फर्जी खाद को फर्जी सरकार द्वारा किसानों पर थोपने का कार्य किया जा रहा है। वहीं, किसानों से दो रुपये किलो गोबर लेकर उन्हीं को दस रुपये किलो खाद के रूप में बेचकर भूपेश सरकार ठगने का काम कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खुद को किसान हितैषी कहने वाली सरकार धूल, मिट्टी और गोबर का कुछ हिस्सा मिलाकर किसानों को थोपने का काम कर रही है। अगर किसान खाद लेने से मना करते हैं तो उन्हें डराने-धमकाने का काम किया जा रहे हैं। किसानों के हित में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जा रहा है। अमानक खाद को कलेक्टर कार्यालय में उनके सामने बिखेरने का काम किया जा रहा है।