छत्तीसगढ़

लोकनाथ सेन को मिली अहम जिम्मेदारी…….. शिक्षकों के संगठन “सर्व शिक्षक संघ” के प्रदेश सह सचिव बनाए गए…….

सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने संघ द्वारा प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए संगठन का प्रदेश पदाधिकारी सूची में आज एक महत्वपूर्ण नाम लोकनाथ सेन को प्रदेश का सह सचिव नियुक्त किया। लोकनाथ सेन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, अमरडीहा विकासखंड करतला जिला कोरबा में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं और वो पहले शिक्षाकर्मी वर्ग 3 भी रह चुके हैं।

लोकनाथ सेन शिक्षकीय हित में कार्य करने एवं शासकीय नियमों के अच्छे जानकार

सर्व शिक्षक संघ में मिली इस महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर लोकनाथ सेन ने कहा कि सर्व शिक्षक संघ एवम् विवेक दुबे जी की कार्यप्रणाली को देखकर मैं सदैव इस संघ के प्रति आकर्षित रहा हूं। इस संघ के साथ मिलकर कुछ अच्छा करने की इच्छा मेरे मन पहले से ही थी और आज संघ ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उससे मैं सहमत हूँ।संगठन के साथ मिलकर मैं प्रदेश ke शिक्षक साथियों के लिए निष्ठापूर्वक अपना कार्य निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।

प्रदेश संयोजक विवेक दुबे ने लोकनाथ सेन का संघ में स्वागत करते हुए बताया कि लोकनाथ भाई लंबे समय से शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं और वर्तमान में कोरबा जिले में पोस्टेड हैं, इन्होंने वर्ग 3 के पद का त्याग कर वर्ग 2 के पद पर नई नियुक्ति ली है । बहुत से विषयों के जानकार हैं और इनके पास आदेशों का संग्रह रहता है । टेक्निकली स्ट्रांग एक और साथी हमारे ग्रुप में शामिल हो चुका है यह बहुत खुशी की बात है।

इस अवसर पर प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि लोकनाथ सेन जी को हमने उनके कुशल नेतृत्व क्षमता और उनके वृहद जानकारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सह सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, हमें पूर्ण विश्वास है कि संगठन एवं शिक्षकों के हित में लोकनाथ सेन जी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी और सदस्यों में लोकनाथ सेन को बधाई दी हैं और उनका स्वागत किया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page