स्पेशल स्क्रीनिंग में मेकर्स से हुई बड़ी गलती, रिलीज से पहले लीक हुआ ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर
ओम राउत की डायरेक्टेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ जून में रिलीज होनी है। उसके पहले इसका पोस्टर और टीजर आ चुका है और आज 9 मई को इसका ट्रेलर मुंबई में रिलीज होना है। उसके पहले इसके लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए प्रभास और कृति सेनन हैदराबाद पहुंचे थे। फैन्स के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग AMB सिनेमा में रखी गई थी। अब मुंबई में इसके रिलीज से पहले ही लोगों ने सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है, जिसके बाद चारों तरफ हंगामा मच गया है।
दरअसल, ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) ट्रेलर के कई सारे रिकॉर्डेड वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं। उनका कहना है कि टीजर से बेहतर ट्रेलर है। शायद ऐसा इसलिए क्योंकि मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव किए हैं उन्होंने VFX में चेंजेस किए हैं। साथ ही हटाई भी हैं। मगर सोशल मीडिया पर जब लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई तो उन्होंने हटा दिया है।
हैदराबाद में हुए ट्रेलर लॉन्च पर प्रभास के साथ-साथ कृति सेनन और डायरेक्टर ओम राउत ट्रेलर लॉन्च के लिए हैदराबाद पहुंचे थे। वहां इन्होंने फैन्स से मुलाकात की और अब हिंदी ट्रेलर के ग्रैंड इवेंट के लिए मुंबई आ गए जिसकी स्क्रीनिंग आज 9 मई को होनी है। इस बारे में कास्ट ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर भी अपडेट दिया है।
आदिपुरुष के लीक हुए ट्रेलर की बात करें तो उसमें वनवास जाने का क्रम दिखाया गया है। सबरी के झूठे बेर खाते हुए राम और लक्ष्मण दिखाए गए हैं। इसके बाद हनुमान मिलन और तुरंत बाद ही जड़ीबूटी लाने वाला सीन दर्शाया गया है। इतना ही नहीं, हनुमान जी जो अंगूठी लेकर सीता माता के पास जाते हैं, उसकी भी झलक ट्रेलर में देखने को मिली है। लंका दहन और उस पर वानर सेना की चढ़ाई भी दिखाई गई है।
इतना ही नहीं, ट्रेलर में मेकर्स ने इस बार थोड़ी सूझबूझ के साथ काम किया है। उन्होंने रावण बने सैफ अली खान को नहीं दिखाया है। सवा दो मिनट के पूरे ट्रेलर में सैफ अली खान दो जगह दिखे लेकिन उस दौरान उनका शरीर पीछे से दिखाया गया। आगे से सिर्फ उनकी आंखों पर फोकस किया गया है। मतलब जो उनकी दाढ़ी और मूंछ को लेकर अक्टूबर, 2022 में विवाद हुआ था, वैसा कुछ न हो, इसीलिए शायद मेकर्स ने ऐसा किया है।