मंसूर अली खान को Trisha Krishnan पर अपमानजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Trisha Krishnan पर अपमानजनक टिप्पणी करना मंसूर अली खान को भारी पड़ा है. वह अब बुरी तरह इस मामले में फसते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंसूर अली पर पुलिस ने भी शिकंजा कसा है. एक्टर और एक्ट्रेस के अलावा अब भी उनके खिलाफ केस कर रही है.
मंसूर अली अपने किए पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं उन्होंने एक्ट्रेस Trisha Krishnan पर ऐसी विवादित बात कर दी थी जो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई है. इसके बाद तृषा के फेवर में कोई एक्टर और एक्ट्रेस आ खड़े हुए. अब यह बात पुलिस तक पहुंच गई है और पुलिस ने इस पूरे मामले पर केस दर्ज कर लिया है.रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस Trisha Krishnan को लेकर आपत्तिजनक बयान देने के मामला में मंसूर अली खान के खिलाफ नुंगमबक्कम पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामला आईपीसी की धारा 354 ए और 509 के तहत दर्ज किया है.