जशपुरछत्तीसगढ़

आज घर-घर पधारेंगे मंगलमूर्ति, गणेश उत्सव की तैयारियां हुई पूरी

थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, पीड़ित से 10 हजार की रिश्वत; आईजी ने मांगी जांच रिपोर्ट
जशपुरनगर
जगह जगह श्रद्धालु गणेश चतुर्थी उत्सव के रंग में रंग गये है। इस 10 दिवसीय उत्सव की तैयारियों ने श्रद्धालुओं के चेहरों पर खुशी की चमक ला दी है। श्रद्धालुओं ने पंडालों और घरों को गणेश चतुर्थी के लिए सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Crime: पहले अजनबियों से दोस्ती, फिर ड्रिंक में जहर…सीरियल किलर महिलाएं ऐसे अपराध को देती थीं अंजाम; गिरफ्तार
गणेश उत्सव की तैयारी पूरी होने के बाद आज शनिवार को विघ्नहर्ता की मूर्ति शहर में अनेक स्थानों पंडालों में स्थापित की जाएगी। इसके अलावा लोग अपने घरों में भी गणपति स्थापना कर रहे हैं। जशपुर की खासियत यह है कि सभी पंडालों में मिट्टी से तैयार गणपति की मूर्ति बैठाई जा रही है।
श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार की मौत, छह घायल;
इस साल गणेश की मूर्ति बनाने का काम शहर में तीन स्थानों पर हुआ। दरबारी टोली के संगम चौक में कलकत्ता से पहुंचे कलाकार ने गणपति की मूर्तियां बनाई है। मूर्तिकार गुड्डू के मुताबिक वे मिट्टी की ही मूर्तियां बनाते हैं। कभी भी प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग नहीं किया। आजकल इस तरह की मूर्ति कोई नहीं बैठाना चाहता है।
CG : संविलियन से छूटे 300 शिक्षाकर्मियों को फिर मिलेगा मौका, मंगाए प्रस्ताव
क्योंकि यह मूर्तियां विसर्जन के बाद भी पानी में गलती नहीं हैं। इसके अलावा शहर के बाजार डांड स्थित कीर्तन भवन में बंगाल के कारीगर द्वारा मूर्तियां बनाई जा रही है। यहां कुछ रेडिमेड मूर्तियां भी हैं। इसके अलावा लक्ष्मी गुणी मंदिर प्रांगण में शहर के मूर्तिकार बिगलु प्रसाद गुप्ता द्वारा मूर्तियों का निर्माण किया गया है। बिगलु बीते 38 साल से मिट्टी की मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं।
ऑपरेशन शंखनाद”: एसपी शशि मोहन सिँह के नेतृत्व में डड़गांव में बीती रात्रि में जशपुर पुलिस ने किया तस्करों पर प्रहार किया, 15 गौवंश कीमती को कराया गया मुक्त, आरोपी अकिल कुरैशी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की सघन पतासाजी जारी
दो भव्य पंडालों के अलावा शहर के मिलन चौक, संगम चौक, दरबारी टोली, करबला रोड, नवाटोली, डीपाटोली, भागपलुर, गम्हरिया, बरटोली, बाधरकोना, मधुबनटोली, कदमटोली, सन्ना रोड, जैन मंदिर रोड, कॉलेज रोड, पुलिस लाईन, जिला अस्पताल के पास, महापात्रे कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, डोड़काचौरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर सार्वजनिक गणेश पूजा समितियों द्वारा गणेश की स्थापना की जा रही है।
सड़क के बीचों-बीच पलटा ट्रेलर, अंतरराज्यीय राजमार्ग पर आवागमन ठप,
गणेश पंडालों को आकर्षक रूप देने समितियों में होड़ पंडालों को आकर्षक रूप देने के लिए समितियां जुटी हुई हैं। शहर में मुख्य रूप से दो भव्य पंडाल तैयार हो रहे हैं। महाराजा चौक में एकता क्लब द्वारा गणपति का भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। इसके अलावा बाजार डांड में बलराम मंच पर यंग तिरंगा क्लब द्वारा भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। दोनों ही समितियों में सुबह-शाम की आरती में भीड़ काफी ज्यादा जुटती है। बारिश को देखते हुए दोनों पंडाल वाटर प्रूफ बनाए जा रहे हैं।
बस ने मैक्स पिकअप में मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत और 16 घायल,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page