संगम चौक दरबारी टोली जशपुरमें माता का जगराता आज, सांवरिया म्युजिकल ग्रुप के द्वारा दी जाएगी प्रस्तुति
आज दिनांक 21/10/2023 को माता का जगराता सांवरिया म्युजिकल ग्रुप के द्वारा संगम चौक दरबारी टोली जशपुर में किया जाना आप समस्त जशपुरवासी शादर आमन्त्रित हैं
संगम सेवा समिति पिछले लगातार 25 वर्षो से दुर्गा पूजा, काली पूजा, गणेश पूजा करते आरही हैं बीते वर्ष संगम सेवा समिति की 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशाल जागरण , बनारस के पुरोहित द्वारा महाआरती, विशेष आकर्षण का केंद्र रहा संगम सेवा समिति नवरात्र में भव्य पंडाल के जाना जाता हैं दरबारी टोली में ये स्थित हैं, गत वर्ष जो संगम सेवा समिति आधार स्तब्ध रहे हैं उन्हें श्रीफल एवम शाल से सम्मानित भी किया गया था इस समिति में बुजुर्गों का मार्गदर्शन से कार्य होता आया है इस समिति में हर वर्ग के कार्यकता है, जो निस्वार्थ भाव से हमेशा जनकल्याण के लिए ततपर खड़े रहते हैं…..इस वर्ष भी नवरात्र भव्य रूप देखने को मिलेगा