दो दिन पहले घर से बिना बताए निकला था, डूबने से मौत होने की आशंका, मेकाज भेजी डेडबॉडी
किसान का शव मंगलवार की दोपहर को नदी में उतराता हुआ देखा गया। जिसके बाद शव को पुलिस जिला अस्पताल ले गई। जहां, शव को रात भर अस्पताल में रखने के बाद सुबह पीएम न होने की बात कहते हुए वहां से 75 किमी दूर जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। मृतक के बेटे ने बताया की उसके पिता चैतराम सोढ़ी 50 वर्ष रविवार की सुबह घर में बिना बताए काम से निकल गए। जिसके बाद वापस लौट कर नहीं आये। परिजनों को लगा कि हर बार की तरह ही किसी रिश्तेदार के घर में गए होंगे। मंगलवार को घर के पास रहने वाली एक महिला छेरीबेड़ा नदी में महुआ सुखाने के लिए गई। जहां नदी में शव को उतराते हुए देखा। जिसकी गांव के लोगों को सूचना दी। गांव के लोगों ने पहचान के बाद परिजनों व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शव को जिला अस्पताल कोंडागांव ले जाया गया। कोंडागांव जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को रातभर रखने के बाद सुबह पीएम मेकाज में करवाने की हिदायत दी। जिसके बाद परिजनों के साथ ही पुलिस अधिकारियों की टीम कोंडागांव से 75 किमी दूर मेकाज में मृतक के शव का पीएम करवाने निकली। मृतक के रिश्तेदार सोनाधर का कहना है कि चिकित्सकों ने बिना बताए ही शव को मेकाज भेज दिया। जिससे परिजनों को बहुत दिक्कत हो रही है। इस मामले में कोंडागांव जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर आरसी ठाकुर का कहना था की दो दिनों तक शव पानी में रहने के कारण काफी सड़ गया था। जिसके कारण यहां के चिकित्सकों ने अपनी रिपोर्ट देने में असमर्थता जाहिर की। इसके अलावा शव का पीएम फोरेंसिक चिकित्सकों के द्वारा किया जाएगा। पीएम मेकाज में किया जाए, इसलिए जगदलपुर भिजवाया गया है।