ऑटोमोबाइल

Mercedes ने लॉन्च किया AMG G63 Grand Edition

Mercedes-AMG G63 SUV: मर्सिडीज-एएमजी ने अपने G63 AMG लग्जरी ऑफ-रोडर का एक लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है और यह केवल इसके हाई-एंड कार ग्राहकों के लिए रिजर्व है. G63 ग्रैंड एडिशन की भारत में केवल 25 यूनिट्स की बिक्री होगी और इसे केवल मेबैक जैसी हाई सेगमेंट की कारों के मौजूदा ग्राहक ही खरीद पाएंगे. G63 ग्रैंड एडिशन एक खास G-क्लास है जिसमें कुछ स्पेशल टच के साथ अतिरिक्त लग्जरी एलिमेंट्स जोड़े गए हैं. G63 ग्रैंड एडिशन में इन बदलावों में AMG लोगो और कालाहारी गोल्ड मैग्नो शेड में मर्सिडीज स्टार शामिल है, जो 1979 के पहले G मॉडल के समान है.

डिजाइन 

इस स्पेशल एडिशन को गोल्ड डिटेलिंग के साथ एक खास नाइट ब्लैक मैग्नो कलर में भी डिजाइन किया गया है. इसमें खास 22 इंच के जालीदार एएमजी अलॉय व्हील्स हैं जिन पर सोने की फिनिश भी है. करीब से देखने पर आपको मैट ब्लैक सेंट्रल लॉकिंग नट दिखाई देंगे और साथ ही मर्सिडीज का लोगो भी गोल्ड से बना है. पेंट शेड के उलट कई जगह सोने का इस्तेमाल किया गया है. दरअसल इसमें हर जगह गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें स्पेयर व्हील कवर, अंडर बॉडी प्रोटेक्शन और बहुत कुछ शामिल है.

 

इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो G63 ग्रैंड एडिशन कॉन्ट्रास्ट एलिमेंट्स के साथ एक ब्लैक और गोल्ड केबिन के साथ आता है, जबकि सीटों को भी गोल्डन स्टिचिंग के साथ ब्लैक काले नप्पा लेदर के साथ बनाया गया है. लेदर कवर्ड रूफ हैंडल हैं और अन्य ट्रिम एलिमेंट्स भी कार्बन फाइबर से बने हैं. इस स्पेशल एडिशन में इसके पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं देखा गया है.

यह एक ट्विन-टर्बो 4.0-लीटर V8 इंजन है जो 577 hp की पॉवर और 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. यह एसयूवी 220 किमी की टॉप स्पीड के साथ केवल 4.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की क्षमता रखती है. इस ‘ग्रैंड एडिशन’ की डिलीवरी 2024 के पहली तिमाही में शुरू होगी और इसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page