नाबालिगों ने दोस्त को मार डाला: पुरानी बातों को लेकर हुआ झगड़ा, नशे की हालत में पत्थर से कुचल दिया सिर
आपसी विवाद में तीन नाबालिगों ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। तीनों ने पहले झगड़ा किया और फिर युवक का सिर पत्थर से कुचल दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात ही लहूलुहान हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को तीनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है। मामला दुर्ग के मोहननगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मंगलवार देर रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि शक्ति नगर में एक युवक खून से लथपथ घायल हालत में पड़ा है। इस पर मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। युवक की शिनाख्त शक्ति नगर निवासी लुकेश यादव (23) पुत्र बलराम के रूप में हुई। बलराम साइंस कॉलेज में चपरासी के पद पर है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि लुकेश नशे का आदी था।
शराब के नशे में झगड़े के बाद कर दी हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी भी लुकेश के मोहल्ले के ही रहने वाले नाबालिग हैं। तीनों की लोकेश से दोस्ती थी। किसी बात को लेकर तीनों का लुकेश से पुराना विवाद था। देर रात चारों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद नशे की हालत में पुरानी रंजिश को लेकर उनमें विवाद हो गया। आरोप है कि इस पर नाबालिगों ने उससे मारपीट की और फिर वहां पड़ा पत्थर उठाकर लुकेश के सिर पर पटक दिया। वारदात के बाद तीनों भाग निकले थे।