जशपुर

विधायक गोमती साय ने बागबहार में एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए हमारा पुरजोर प्रयास रहेगा:- गोमती साय

नगर पंचायत लैलूंगा की प्रभारी सीएमओ निलंबित

बागबहार– प्रदेश में विष्णु का सुशासन चल रहा है ऐसे में विकास की संभावनाएं उम्मीद से ज्यादा बढ़ गई है, आने वाले समय में जशपुर सहित पूरा प्रदेश विकास की मुख्य धारा से जुड़कर अनेक योजनाओं से लाभान्वित होंगे। बागबहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहुत पुराने समय से संचालित है ऐसे में यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का होना अति आवश्यक समझा जा रहा है आने वाले समय में क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति को संज्ञान में लेते हुए यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने का हमारा पुरजोर प्रयास रहेगा ताकि क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सरलता से मिल सके। उक्त बातें सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने बागबाहर में आयोजित 108 एंबुलेंस सेवा के शुभारंभ अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं आम जनों को संबोधित करते हुए कही। बागबहार वासी लंबे समय से आकस्मिक घटना दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए विधायक सहित प्रदेश के मुखिया माननीय विष्णु देव साय के समक्ष एंबुलेंस सेवा प्रदान करने हेतु मांग रखे थे जिसे विधायक गोमती साय के अथक प्रयास व मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय के संवेदनशीलता से आज पूर्ण किया गया तथा नवरात्र के पर्व पर आज विधायक गोमती साय के मुख्य अतिथ्य में बागबहार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस सुविधा से निश्चित तौर पर क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे वहीं एंबुलेंस सेवा प्राप्त होने पर बागबहार भाजपा मंडल द्वारा विधायक गोमती साय सहित मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता रवि परहा, सरपंच धनियारों परहा, जिला मंत्री आनंद शर्मा, मंडल महामंत्री चंद्रचूर्ण सिंह बंजारा ,अनूप गुप्ता ,जनपद सदस्य श्रीमती मीना चौहान ,सुमित्रा पैकरा, भाजयुमो अध्यक्ष भूपेंद्र जायसवाल, मीडिया प्रभारी अखिलेश शर्मा ,जितेंद्र दास, डमरू बंजारा, विक्रमजीत सिंह, लालू पैकरा, अंकित गुप्ता, शिवानंद सोनी ,शुभम गुप्ता सहित कार्यकर्ता गण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page