विधायक जशपुर, कुनकुरी एवं कलेक्टर ने सेवानिवृति उच्च वर्ग शिक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी को साल श्रीफल देकर किया गया सम्मानित सेवानिवृति तिथि को ही दिया पेंशन अदायगी आदेश,
संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी.मिंज, जशपुर विधायक विनय भगत और कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जशपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के उच्च वर्ग शिक्षक विजय बिहारी राम और पशुधन विवकास विभाग के सहायक पशुचिकित्सा क्षेत्र अधिकारी रामजी यादव को सेवानिवृत होने पर पेंशन अदायगी आदेश (पीपीओ) एवं साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंहा, कोषालय अधिकारी श्री गणेशू घिदौड़े, सहायक कोषालय अधिकारी श्री जितेन्द्र मिंज एवं पेंशन शाखा प्रभारी श्री अजय बैंरागी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
आहरण संवितरण अधिकारी, संभागीय कोष, लेखा एवं पेंशन के संयुक्त संचालक के.एस.मरावी, उप संचालक अनिल तिर्की एवं सहायक संचालक राम नारायण राम के विशेष योगदान से उच्च वर्ग शिक्षक विजय बिहारी राम एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी रामजी यादव का सेवानिवृति पूर्व पीपी पीपीओ जारी किया गया है।