एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने सुखरापारा पहुंचे विधायक रामपुकार सिंह ने कहा विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने प्रदेश सरकार लगातार कर रही काम
पत्थलगांव । विदित हो कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार छात्र–छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार प्रयासरत है। स्कूली बच्चों के भविष्य उज्ज्वल की दिशा में अनेकों महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। जिससे प्रदेश के जिलों में आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उजली तस्वीर देखने को मिल रही है।
वहीं पत्थलगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखरापारा में क्षेत्रीय विधायक रामपुकार की सार्थक पहल से एकलव्य आवासीय विद्यालय की स्वीकृति छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने दी थी।
करीब 15 करोड़ की लागत से बनने जा रहे उक्त भवन के निर्माण कार्य के लिए 17 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी। जिसका कार्य विगत 2 वर्षों से प्रगति पर है। लगभग तीन-चार महीनों के भीतर कार्य पूर्ण कर लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
इस दौरान एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने शनिवार को पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ग्राम पंचायत सुखरापारा पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जल्द से जल्द आगामी शिक्षा सत्र से पूर्व निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है। आपको बता दें कि आवासीय विद्यालय के खुलने से इस क्षेत्र के मेघावी आदिवासी बच्चों के लिए यह विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा। निश्चित रूप से अब क्षेत्र के बच्चों को अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्राप्त होगा। इस आवासीय विद्यालय से छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने ग्राम,जिले समेत प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे।
इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य प्रवीण शर्मा ने बताया कि आवासीय विद्यालय ग्राम के ही अंदर खोले जाने से बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। अभिभावकों को बच्चों से मिलने आने में सुविधा होगी क्योंकि आवासी एकलव्य विद्यालय का निर्माण ग्राम पंचायत सुखरापारा के एनएच के बगल में ही किया जा रहा है। उन्होंने इस आवासीय विद्यालय की स्वीकृति एवं भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए क्षेत्र के जनता की ओर से विधायक रामपुकार सिंह का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि ठाकुर शोभासिंह कालेज परिसर में खनिज न्यास मद से संकल्प शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया है जिसमें इस वर्ष 20 छात्र एवं 20 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करे इस उद्देश्य से सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं।
इस दौरान युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहनीश साहू ने कहा कि एकलव्य आवासीय विद्यालय को खोलने ग्राम सुखरापारा की धरती को चुना गया जोकि क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है ग्राम के बच्चे अब इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर प्रदेश में नए आयाम स्थापित करेंगे।