छत्तीसगढ़जशपुर

नगर के विकास के लिए 50.81 करोड़ की सौगात, विधायक यू. डी. मिंज ने किया भूमिपूजन*

जशपुर

नगर पंचायत कुनकुरी को आज 50.81 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात मिली है जिसका भूमिपूजन आज विधायक यू. डी. मिंज ने नगर के गणमान्य की उपस्थित में किया


क्षेत्र के विकास के लिए विधायक यू. डी मिंज जी जान से लगे है और पुरे विधानसभा क्षेत्र की जनता को लगातार विकास कार्य की सौगात दे रहे है इस बार उन्होंने नगर के विकास के लिए 50.81 करोड़ की स्वीकृति कराई है जिसमें नगर के वार्डों के सड़क गलियों सुलभ आवागमन के लिए वार्ड क्रमांक 7,8,9,14 सीसी रोड निर्माण एवं नाली निर्माण , विसर्जन तालाब का सौंदर्यीकरण, गार्डवाल निर्माण, छठघाट निर्माण, छठ घाट के पास पुष्प वाटिका निर्माण, वार्ड क्रमांक 1 में पुराना पंचायत भवन, वार्ड क्रमांक 4 में मंगल भवन निर्माण, वार्ड क्रमांक 7 में अतिरिक्त कक्ष निर्माण,
पेयजल व्यवस्था मिशन अमृत 20 (पाईप लाईन विस्तार, 05 नग ओवर हेड टैंक)का भूमिपूजन किया है.


इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अजेम टोप्पो , उपाध्यक्ष जगदीश आपट, बृजलाल राणा , लालदेव राम ,उर्मिला लकड़ा, दीपक केरकेट्टा, रुखसाना बानो, समा अंजुम, सीएमओ पुष्पा खलखो, दिलीप जैन एल्डर मैन,आशीष कुमार सतपती एल्डरमेन, पार्षदगण एवं कांग्रेस कार्यकर्तओं सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page