जशपुर
फरसाबहार में विधायक यूडी मिंज द्वारा वकीलों के लिए बड़ी सौगात मिली है जिसमें लगभग 15 लाख रुपये की लागत से बार रूम, शेड और शौचालय का निर्माण होना है जिसका आज विधिविधान से कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज ने भूमिपूजन किया ।
वहीं विधायक के कार्य से खुश होकर बार एशोसिएशन से विधायक का आभार जताया है और चर्चा के दौरान सबसे ज्यादा कार्य करने वाला विधायक बताया है । वहीं विधायक यूडी मिंज ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी लगातार आपलोगो के लिए कार्य करता रहूंगा आगे भी विकास के साथ आपलोग चलिए क्योंकि हमारा पिछड़ा क्षेत्र में भाजपा ने 15 साल तक कोई भी विकास के कार्य नहीं किये हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री जी ने सभी लोगों का सभी समाजों का ख्याल रखा है । साथ ही कोरोना जैसी गंभीर स्थति में भी विकास की रफ्तार को थमने नहीं दिए । हमें अभी बहुत कुछ करना है विकास के कार्यों को लेकर हम सजग हैं ।