जशपुर

जनघोषणा पत्र के संयोजक सांसद विजय बघेल पहुंचे पत्थलगांव,मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

छग की कांग्रेस सरकार ने पाटन को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को कलंकित करने का काम किया – सांसद विजय बघेल

पत्थलगांव । आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के उद्देश्य से राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दी है।आए दिनों प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों और आला नेताओं की बैठकों का दौर जोरो शोरो से जारी है। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी गतिविधि तेज कर दी है। इसी क्रम में आज सोमवार को दुर्ग सांसद व जन घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल पत्थलगांव विधानसभा के मंडल पत्थलगांव के हरियाणा पंचायती धर्मशाला मे आयोजित बैठक में पहुंचे। इस बैठक में भाजपा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में प्रदेश की 90 विधानसभा के विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में जनता की समस्याओं के अनुसार एक बॉक्स में चिट्ठियों के माध्यम से सभी सुझावों के मद्देनजर घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। वहीं उक्त बैठक में सांसद बघेल ने क्षेत्र अंतर्गत मजबूत पकड़ बनाए रखने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र भी दिया। वहीं बैठक में संगठनात्मक चर्चा की गई। इस बैठक में पूर्व विधायक शिव शंकर साय पैंकरा,जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,
मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल,जिलामंत्री मनीष अग्रवाल,ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत भाटिया,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चमर साय एक्का, डॉ बी एल भगत,सुरेंद्र बेसरा,मनीष अग्रवाल,संजय लोहिया,सुनील गर्ग,विजय कुमार शर्मा,उमाशंकर यादव,भाजपा मंडल महामंत्री अंकित बंसल,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता,रोशन प्रताप सिंह,नरेश यादव,अंजू टोप्पो,भुनेश्वरी बेहरा,शीला गुप्ता,अनिता राजपुत,मिथलेश लकड़ा,श्याम नारायण गुप्ता समेत भारी संख्या में अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान दुर्ग सांसद एवं छग चुनावी घोषणा पत्र के प्रदेश संयोजक विजय बघेल ने कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ में पाटन से मुझे चुनाव लडने का दायित्व सौंपा है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने पाटन को ही कलंकित नही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को कलंकित करने का काम किया है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो चुकी है और महिलाओं,युवाओं,किसानों को ठगने का काम इस सरकार ने किया है। उन्होंने पाटन से चुनाव लड़े जाने की बात पर कहा कि चुनौती हर लड़ाई में होती है मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना संघर्ष तो है लेकिन संघर्ष को सरल बनाने के लिए वहां की जनता है भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता युवा मजबूती के साथ कार्य में लगे हुए हैं। जिसे लेकर 15 दिनों से बिलासपुर,सरगुजा संभाग के दौरे में घोषणा पत्र समिति की जिम्मेदारी निभा रहा हु। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाले मुख्यमंत्री को बनाने वाले हम(जनता) और हमारी जिम्मेदारी है कि छत्तीसगढ़ को बचाना है।पाटन की जो भूमि पर लांछन लगा है उससे जनता मुक्ति पाना चाह रही है और प्रदेश की जनता इस चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ जितने प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अधिकतर वोटो से हार रहे हैं। लोग जानते है कि डबल इंजन की सरकार बनने से प्रदेश में जनता की समस्याएं दूर होगी। उन्होंने जशपुर जिले की सड़कों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा है कि आप योजनाएं बनाए भरपूर पैसा प्राप्त होगा लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त शासन प्रशासन को जनता के दुख दर्द से कोई वास्ता नहीं है केवल भ्रष्टाचार करने में लगे हुए हैं। उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में पत्थलगांव को जिला बनाए जाने की बात पर कहा है कि चुनावी घोषणा पत्र जनता के मांग के हिसाब से ही जारी होगा जिस पर भाजपा द्वारा जरूर ही विचार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page