युवाओं का सड़क पर नग्न प्रदर्शन, हाथों में तख्ती लिए विधानसभा घेरने निकले
रायपुर में विधानसभा रोड पर एससी-एसटी युवाओं ने नग्न होकर प्रदर्शन किया। आमासिवनी के पास फर्जी आरक्षण प्रमाणपत्रों का आरोप लगाते हुए करीब 12 युवाओं ने पूरी तरह नग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन किया। युवाओं ने फर्जी आरक्षण प्रमाण पत्रों से नौकरी पाने वालों का विरोध किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने आरक्षित वर्ग के जनप्रतिनिधियों से मामले में चुप्पी तोड़ने की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में 29 प्रदर्शनकारी युवाओं को गिरफ्तार किया है। सभी पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। विधानसभा रोड थाना क्षेत्र का मामला है।
प्रदर्शन कर रहे SC-ST युवाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से राज्य के विभिन्न विभागों को शिकायतें मिली थी कि गैर आरक्षित वर्ग के लोग आरक्षित वर्ग के कोटे का शासकिय नौकरियों एवं राजनैतिक क्षेत्रों में लाभ उठा रहे हैं। इस मामले की गंभीरता देखते हुए राज्य सरकार नें उच्चस्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी। इसकी रिर्पोट के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण पदों से तत्काल बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए, लेकिन अभी तक यह आदेश खानापूर्ति ही साबित हुआ।
बीजेपी ने इस मामले को लेकर सरकार पर आक्रामक है। मंगलवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली शर्मसार करने वाली घटना है। बीजेपी इस मामले को लेकर आज विधानसभा रोड का घेराव करने जा रही है। वहीं, इस संबंध में विधायक अजय चंद्राकर समेत बीजेपी के कई नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं।