वोटिंग के बीच भाजपा के आरोपों पर नाना पटोले का जवाब
महाराष्ट्र ,में आज सुबह 7 बजे से विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो गई। 228 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। महाविकास अघाड़ी दल ( शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद गुट) और कांग्रेस पार्टी) और महायुति गठबंधन ( शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट, एनसीप अजित पवार गुट, भाजपा) के बीच राज्य में सीधी टक्कर है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, एग्जिट पोल पूरे राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद ही जारी किए जा सकते हैं।
बिटकॉइन विवाद पर नाना पटोले ने कहा है कि बीजेपी ने चुनाव से एक शाम पहले ओछी हरकत की है। ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज मेरी नहीं है, मैं तो किसान हूं। मुझे बिटकॉइन समझ नहीं आता है। हम भाजपा नेताओं पर मानहानि का केस करेंगे। मैं तो किसान हूं, मुझे भाजपा को बदनाम नहीं करना चाहिए था। बीजेपी से कुछ उम्मीद नहीं कर सकते हैं। बता दें कि भाजपा ने नाना पटोले और सुप्रिया सुले पर बिटकॉइन लेन-देन में शामिल रहने का आरोप लगाया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली से पार्टी के उम्मीदवार नाना पटोले ने अपने और सुप्रिया सुले के खिलाफ आरोपों पर कहा, “पूरा देश मेरी आवाज जानता है। पीएम मोदी मेरी आवाज को अच्छी तरह से जानते हैं। बीजेपी ने ऐसी राजनीति शुरू की है क्योंकि उन्हें हारने का डर है।
उन्होंने आगे कहा,”कल विनोद ताड़े को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया और देवेंद्र फणडनीस के पीए के गोदाम में शराब मिली। ये लोग महाराष्ट्र में वोट जिहाद और शराब जिहाद लाना चाहते हैं। कल ही हमने उन्हें मानहानि का नोटिस जारी किया और एफआईआर भी दर्ज की। हमारा लीगल सेल इस मामले को ठीक करवाएगा। हमारी सरकार आ रही है, हम ऐसी बेईमान बीजेपी को बहुत व्यवस्थित तरीके से सबक सिखाएंगे।”
भाजपा नेता विनोद तावड़े के कथित वोट के बदले नकदी विवाद पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की बातों को झूठा बताया है। विनोद तावड़े ने कहा कि वोट के बदले नकदी का कोई मामला नहीं है। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी और उन्होंने पहले ही साफ तौर पर कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
उन्होंने आगे कहा, “अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने कहा कि नतीजे आने के बाद जब महायुति सत्ता में आएगी, तो महायुति के नेता तय करेंगे कि सीएम और डिप्टी सीएम कौन होगा।” उन्होंने यह भी कहा, “लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व है। 23 नवंबर को मतगणना के बाद आपको पता चल जाएगा कि महायुति स्पष्ट रूप से महाराष्ट्र में सत्ता में वापस आ रही है।”