राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की प्रतियोगिता संपन्न
जशपुर नगर
जिलास्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का परियोजना प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता सेजेस हिंदी माध्यम विद्यालय जशपुर में संपन्न हुआ ।प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आर. डुंगडुंग रही।उन्होंने जिले के समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
आज की प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई।जूनियर वर्ग में श्रेयस गुप्ता, सेजेज बगीचा और अंचल गुप्ता,गुड शेफर्ड हाई स्कूल कोतबा का चयन राज्य स्तरीय के लिए किया गया है । सीनियर वर्ग में कु अनिमा चौहान हायर सेकेंडरी स्कूल चेटबा, कु आकांक्षा तिर्की गुड शेफर्ड हाई स्कूल कोतबा,कपिल यादव सेजेस हिंदी माध्यम जशपुर का चयन राज्यस्तरीय के लिए किया गया है ।
आज के कार्यक्रम के निर्णायक श्री महेश गुप्ता लेक्चरर सेजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर,श्री संतोष अम्बस्ट लेक्चरर सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल जशपुर और श्रीमती अनुमाला सिन्हा लेक्चरर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय जशपुर थे ।पूरे कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक श्री विनय कुमार सिन्हा लेक्चरर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय जशपुर ने कुशल और प्रभावी ढंग से किया ।उन्होंने राज्यस्तरीय कार्यक्रम में चयनित बाल वैज्ञानिकों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की ।