भतीजे ने की चाचा की हत्या, दोनों में जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
कोडेनार थाना क्षेत्र के सिलकजोडी पटेल पारा गांव में भतीजे ने जमीन विवाद के चलते अपने चाचा की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
कोडेनार थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि सिलकजोडी पटेल पारा हडमो (55) पुत्र हुंगा पोयामी और टक्का पोयामी दोनों सगे भाई हैं। टक्का की मृत्यु हो चुकी है, दोनों भाइयों के बीच पैतृत जमीन का बंटवारा भी हो चुका था, लेकिन गांव के पहाड़ के किनारे hस्थित जमीन जिस पर हडमो पोयामी ने कब्जा किया था, उस जमीन पर बामन पोयामी कब्जा छोड़ने की बात कहकर करीब 4-5 साल से विवाद कर रहा था।
10 अगस्त को हडमो पोयामी अपने घर के सामने परछी में खाट पर सोया था, तभी रात करीब एक बजे हडमो के भतीजे बामन पोयामी ने लोहे की धारदार चाकू हडमो के ऊपर वार कर दिया। चाकू के हमले से हडमो की मौत हो गई। शिकायतकर्ता लखमू कश्यप निवासी पटेल सिलकजोडी की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।