एन ई एस के रासेयो स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
भारत निर्वाचन आयोग के घोषणा के अनुसार जशपुर जिले में 17 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन संपादित होना है। लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जोरों पर है। जशपुर जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को देखते हुए *हम हैं तैयार चुनई तिहार* थीम बनाया गया है। इसी तारतम्य में शनिवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय तिवारी एवं प्रिंसी कुजूर और यूथ रेडक्रॉस प्रभारी अंजिता कुजूर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने रैली निकाली जिसमें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लगाए। रैली महाविद्यालय से निकलकर जैन मंदिर, तेली टोली, होते हुए महाविद्यालय परिसर वापस आई। रैली का शुभारंभ प्राचार्य महोदय के साथ-साथ प्राध्यापक डी आर राठिया , ए के श्रीवास्तव, जे आर भगत एवं एनसीसी अधिकारी डॉ आनंद राम पैंकरा ने किया। रैली का नेतृत्व हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक वरुण श्रीवास ने किया । रैली पश्चात स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई किये। संपूर्ण जागरूकता अभियान के संचालन में वरिष्ठ स्वयंसेवक अंजू सिंह हेमराज सिंह सत्यपाल सिंह रीमा सिंह कुलदीप लकड़ा सचिन कुजूर सुरेश राम कमल राम दीपक निषाद होमनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।