छत्तीसगढ़जशपुर

जशपुर जेल से फरार कैदियों का सुराग नहीं, मुख्य जेल प्रहरी और सहायक निलंबित

फरार कैदियों में तपिल भगत मनोरा क्षेत्र का निवासी है। उसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज है। वहीं दूसरा फरार आरोपी ललित राम तुमला का रहने वाला है। उसके खिलाफ हत्या का आरोप है और कुनकुरी एडीजे कोर्ट में मामला लंबित है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जेल से फरार हुए दो कैदियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी डी. रविशंकर की प्रारंभिक जांच में जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। इसके बाद मुख्य जेल प्रहरी सुधीर एक्का और सहायक मानसिंह साहू को निलंबित कर दिया गया है।

जशपुर जेल से फरार कैदी कपिल भगत और ललित राम का अभी तक सुरगा नहीं लगा है

दरअसल, दुष्कर्म और हत्या के मामले में जेल में बंद दो कैदी सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बैडमिंटन ग्राउंट तैयार करते समय जेल की दीवार फांदकर भाग गए। दोनों कैदियों ने भागने के लिए बैडमिंटन के तार और वालीबॉल पोल का इस्तेमाल किया। उसके सहारे ही दीवार पर चढ़े। दोनों कैदियों के भागने के बाद जब सायरन बजा तो अफसरों को पता चला।

तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट आया स्कूटी सवार, स्कूटी को टक्कर मार घसीट ले गया ट्रक, आधे घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन से निकाला जा सका शव

जेल अधीक्षक समेत ये लोग भी संदिग्ध
बताया जा रहा है कि कैदियों के राशन में कटौती की गई है। आरोप है कि इससे कुछ अधिकारी और कर्मचारी मोटी कमाई कर रहे हैं। इसके चलते कुछ महीने पहले कैदियों ने जेल के अंदर भूख हड़ताल भी की थी। इसके बाद से ही जेल अधीक्षक मनीष संभलकर और मुख्य प्रहरी विजय ध्रुव ,प्रहरी बुधराम निषाद, गजेंद्र निषाद और जीतू नाग बंदियों को लॉकअप से बाहर निकालकर देर रात तक बैडमिंटन खेलते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button