एनएसयूआई ने किया अनोखे तरीके से विरोध, शवयात्रा निकालकर किया प्रदर्शन
एनएसयूआई ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस कड़ी में रायपुर सांसद सुनील सोनी के निवास का घेराव किया। रायपुर जिला एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शव यात्रा महात्मा गांधी के वेशभूषा में रहकर निकाला। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार लोकतंत्र का गलाघोटकर उसकी हत्या करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे नार्थ कोरिया के शासक अपना तानाशाह सरकार चला रहे हैं, वैसे ही तानाशाह सरकार नरेंद्र मोदी चला रहे हैं। गोस्वामी ने कहा की जब तक हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं की जाती। रायपुर जिला एनएसयूआई निरंतर विभिन्न तरीकों से प्रदर्शन करते रहेंगे। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रभारी महामंत्री संगठन हेमंत पाल ,शिवांक सिंह राजपूत,प्रशांत चंद्राकर,दिव्यांश श्रीवास्तव,संदीप विश्वकर्मा,सूरज पटेल,अमन,रजत के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।