केंद्र में मोदी सरकार के राज में लोकतंत्र की हत्या तो वही आम आदमी का आवाज उठाना हुवा गुनाह ,
फरसाबाहर : कुनकुरी रेस्ट हाउस में गुरुवार को राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म करने को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस के प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में आद्याशंकर त्रिपाठी जिला काँग्रेश कमेटी प्रवक्ता एवं दुलदुला के प्रभारी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि न्यायालय से हुई सजा के तुरंत बाद द्वेषपूर्ण तरीके से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर लोकतंत्र की हत्या की गई है जिसको लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामियों को बताएगी। उन्होंने कहा कि जनता और देश के धन लूटने वालो के खिलाफ बोलने वालों की आवाज को दबाने के चलते राहुल गांधी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। कांग्रेस प्रभारी दुलदुला आद्याशंकर त्रिपाठी जिला काँग्रेश कमेटी प्रवक्ता एवं दुलदुला के प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करके बीजेपी ने षड्यंत्र पूर्वक प्रजातंत्र की हत्या की हैं तानाशाही करके सत्य बोलने वाले व्यक्ति को चुप किया जा रहा हैं। मल्लीकाअर्जुन खड़गे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और राहलु गांधी के भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया आखिर क्यों इसका कोई जवाब नही है।
संसद के बजट सत्र में चल रहे दूसरे भाग में भारत के इतिहास में पहली बार एक सत्तारूढ पार्टी भाजपा संसद को बाधित कर रही थी और इसे काम नही करने दे रही है ।यह अडानी को बचाने के लिए एक ध्यान भटकाने की साजिश है जबकि संयुक्त विपक्ष ईस पर कार्यवाही चाह रही है ।
यह संसद की प्रक्रिया के विरुद्ध हैं देश मे लोकतंत्र की हत्या हुई हैं। राहुल गांधी को पूरा देश सुनता है सदन में सच्चाई उजागर करते हैं इसलिए बीजेपी की बौखलाहट साफ झलकती हैं। राहुल गांधी के साथ हम सब जनहित मे संघर्ष करते रहेंगे, पूरी की पूरी बीजेपी केवल एक व्यक्ति से डरती हैं वो है राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवाकर यह साबित कर दिया की बीजेपी ने इस देश मे लोकतंत्र, प्रजातंत्र को समाप्त कर दिया हैं।
अरविंद प्रसाद साय अध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेश दुलदुला,राकेश कुमार भगत महामंत्री ब्लॉक-काँग्रेश दुलदुला,बब्लू ललित दीवान जी महामंत्री ब्लॉक-काँग्रेश कमेटी दुलदुला खिरोधर यादव उपाध्यक्ष ब्लॉक-काँग्रेश कमेटी दुलदुला,चंद्रभानु सिंह जी उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, मधुसूदन यादव जोन प्रभारी उपस्थित रहे ।