छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज पूरी तरह से पीसीसी चीफ की कमान संभाल लिए हैं। पदभार ग्रहण करते ही वो आज राजीव भवन में लगातार मैराथन बैठक लिए। आज संचार विभाग, मोर्चा, प्रकोष्ठ, यूथ कांग्रेस और विभाग प्रमुखों की बैठक लिए। इसके बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि कल हमारा ऐतिहासिक पदभार ग्रहण हुआ। आज पहला दिन है। आज कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू कर रहे हैं।
उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए। तंज कसते हुए कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा है, लेकिन 15 साल के बावजूद बीजेपी के पास आज कोई चेहरा नहीं है। इसलिए प्रदेश में भाजपा को पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए।
‘100 दिन भी पर्याप्त’
उन्होंने बीजेपी के बयान ‘100 दिन का समय’ मिलने पर कहा कि ज्यादा मौका मिलता तो और भी बेहतर होता, लेकिन 100 दिन भी पर्याप्त हैं। हमारा पहला लक्ष्य कार्यकर्ताओं को चार्ज करना है। संगठन और कार्यकर्ताओं को मजबूत करना है। आगामी कार्य योजना को लेकर कहा कि हमें 90 विधानसभाओं तक पहुंचना है। संगठन को मजबूत करना है। बूथ से लेकर प्रदेश तक हम काम कर रहे हैं। हमारा पहला टारगेट सरकार बनाना और दूसरा टारगेट 18 घंटे काम करना है।
‘बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं’
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि हमारी भूपेश बघेल की सरकार ने राज्य में बेहतर काम किया है। गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा सबके लिए सरकार ने काम किया है। किसानों का कर्जामाफ, युवाओं के बेरोजगारी भत्ता, गरीब-मजदूर की भलाई के लिए कई अहम योजनाएं चल रही हैं। सबका सरकार कल्याण कर रही है।