महासमुंद

पुलिस ने रोका तो भागने लगे,अनियंत्रित होकर गाड़ी खेत में घुस गईं,लग्जरी कार को चेक किया तो पुलिस रह गईं हैरान, मिला लाखों का गांजा, 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार,

विश्व आदिवासी दिवस की गूंज ईब से इंद्रावती तक, सीतापुर में सीएम भूपेश बघेल ने कहा आदिवासियों की हक औऱ न्याय के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सदैव तैयार

पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह (ips )के निर्देशन में महासमुंद जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों नशीली दवाइयों व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और उक्त क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष हिदायत दी गई है!

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

इसी दौरान अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही हेतु श्री आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व अनुविभागीय अधिकारी अजय शंकर त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना कोमाखान के थाना प्रभारी रामावतार पटेल को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 08/08/2023 को सउनि शिव प्रसाद सिंह हमराह स्टाफ के अपराध पतासाजी एवं देहात भ्रमण पर रवाना हुआ था जैसे ही ग्राम बिंद्रावन पहुंचा कि जरिए मुखबीर से सूचना मिला की एक सफेद रंग की अल्ट्रोज कार जिसका नंबर CG07CL 8359 मे दो व्यक्ति बैठे हैं जो अपनी कार में अवैध रूप से गाजा रख कर विक्रय के लिए उड़ीसा राज्य की ओर से आ रहे हैं। सूचना पर राटापाली मोड ग्राम नर्रा पहुचे कुछ देर बाद देखे की एक टाटा कंपनी का सफेद रंग की अल्ट्रोज कार जिसका नंबर CG07CL 8359 मे 2 व्यक्ति आते दिखे जिसे जिसे संदेह के आधार पर रोकने की कोशिश किया गया जो भागने लगा भागते -भागते वही खेत में गाड़ी सहित गिर गए जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई बाद दोनों को गाड़ी से निकाला गया!

वाहन चला रहे हैं व्यक्ति का नाम पता पूछने पर (1)- मनीष साहू पिता बल्ला साहू उम्र 30 साल साकिन वार्ड नंबर 63मठपूरेना बल्ला प्लाट थाना टिकरापारा जिला रायपुर तथा बगल में बैठे दूसरा व्यक्ति (2)- पीयूष पांडे पिता पुरुषोत्तम पांडे उम्र 22 साल साकिन वार्ड नंबर 64 प्रोफेसर कॉलोनी भाटागांव साधना भवन के पीछे थाना पुरानी बस्ती रायपुर का होना बताया!इसके के कब्जे मे रखे एक टाटा कंपनी का सफेद रंग की अल्ट्रोज कार क्रमांक CG07CL 8359 की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान अल्ट्रोज कार की डिग्गी में 09 बड़ा खाकी रंग की झिल्ली में पैक किया हुआ अवैध मादक पदार्थ तथा 15 पैकेट सफेद रंग की झिल्ली से पैक किया हुआ छोटा पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला!कुल 24 पैकेट वजनी 60 किलोग्राम कीमती 1500000रूपये व एक सफेद रंग की कार क्षतिग्रस्त अवस्था में पुरानी इस्माली कीमती करीबन 500000 रूपये, एक वीवो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 40000 रूपये व नगदी रकम 500 रूपये कुल जुमला कीमती 2040500 रूपये!जिसे विधिवत कार्यवाही कर समक्ष गवाहन जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20(ख) ndps act का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोमाखान में अपराध क्रमांक 93/2023, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर आज रिमांड पर महासमुंद न्यायालय भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page