बीईओ ने किया निरिक्षण, दिए आवश्यक निर्देश उपचारात्मक शिक्षण पर विशेष फोकस करते हुए शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने को कहा
विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण शर्मा के द्वारा नीमगाँव संकुल के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक भुड़केला का निरीक्षण किया गया।उनके द्वारा यशस्वी जशपुर के विभिन्न बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही अनियमित बच्चों को नियमित करते हुए उपस्थित बढ़ाने को कहा गया उपचारात्मक शिक्षण पर विशेष फोकस करते हुए शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने को कहा गया।
उन्होंने यशस्वी जशपुर के अंतर्गत उन्हें किस प्रकार से तैयारी की जानी है का मार्गदर्शन दिया गया साथ ही संस्थान के समस्त शिक्षकों को मोटिवेट भी किया गया। मोटिवेशन के समय में सर के द्वारा बेहतरीन उदाहरण दिए गए और प्रोत्साहित किया ,
आज निरीक्षण के इसी क्रम में कक्षा के बच्चों से बात की एवं सवाल दिए और सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया शाला के समस्त कार्यवाही को देखा और कमियों को सुधार हेतु निर्देशित किया ।
सभी शालाओं में यशस्वी जशपुर के द्वारा दिये गए मार्गदर्शक बिंदुओं ओर निरीक्षण किया गया एवम शालाओं को उपरोक्तानुसार मार्गदर्शन दिया गया।।