संबलपुर में बनेगा ओडिशा का दूसरा एम्स, सीएम ने किया एलान
ओडिशा के सीएम मोहन माझी राज्य में विकास कार्यों को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी रविवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ राज्य में सीएम-किसान योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने संबलपुर में ओडिशा राज्य का दूसरा एम्स बनाए जाने की घोषणा भी की।
माँ कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में हादसा : 3 टन कोयले का बंकर अचानक नीचे गिरा, पांच मजदूरों की मौत, कई के दबे होने की आशंका
‘नुआखाई भेटघाट’ उत्सव कार्यक्रम को किया संबोधित
वहीं, सीएम मोहन माझी संबलपुर में आयोजित ‘नुआखाई भेटघाट’ उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने अपना संबोधन भी दिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।
‘सीएम-किसान योजना’ का शुभारंभ भी किया
संबलपुर में जीएम यूनिवर्सिटी सभागार में सीएम मोहन चरण माझी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ सीएम-किसान योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि ओडिशा का दूसरा एम्स संबलपुर में बनेगा, राज्य सरकार ने पहले ही केंद्र के समक्ष इस संबंध में मांग रखी है।
झारखंड से अवैध तरीके से शराब लाकर बेचने के आरोप में पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार
संबलपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं मोहन चरण माझी
इससे पहले, ओडिशा के मुख्यमंत्री संबलपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। संबलपुर पहुंचने के बाद माझी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य के मंत्रियों सुरेश पुजारी और रबी नारायण नाइक और कुछ अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मां समलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मंदिर में ‘नबान्न’ (मौसम की पहली फसल) का आनंद लिया।माझी ने इस शुभ दिन पर सभी लोगों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की तथा विश्व के कल्याण की प्रार्थना की।