जहां लगा था कूड़े-कचरे का ढेर, वहां अधिकारियों ने खेला बैडमिंटन
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘75 घंटे, 75 जिला, 75 निकाय में गारर्बेज फ्री (कूड़ामुक्त)अभियान’ के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को भी विशेष सफाई अभियान पूरी सक्रियता से जारी रहा। शनिवार को अभियान का आखिरी दिन है।जमीनी स्तर पर अभियान की हकीकत जांचने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के सहायक मिशन निदेशक गुरु प्रसाद पांडेय ने सफाई स्थलों लोहियानगर, भेड़ियागढ़, इंद्रा बाल विहार और अलीनगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगम के अफसरों के साथ इलाहीबाग के लाला टोली स्थित एक खाली मैदान पर बैडमिंटन भी खेला जहां पहले कूड़े-कचड़े का ढेर लगा हुआ था।सहायक निदेशक ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों से अपील की कि निगम द्वारा साफ किए गए खाली स्थानों, प्लॉट में अब कचड़ा न फेकें। इसे बच्चों के खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने इंद्रा बाल बिहार एवं अलीनगर में सेल्फी प्वाइन्ट पर सेल्फी भी ली। इन स्थलों की सफाई में लगभग 12 टन कूड़ा निकला। इसे 6.6 टन गीला कूड़ा, लगभग 4.2 टन सूखा कूड़ा और 01.2 टन निर्माण एवं विध्वस सामग्रियां मिली। गीले कूड़े का निस्तारण कम्पोस्टिंग के द्वारा एवं सूखे कूडे़ का निस्तारण एमआरएफ सेंटर पर किया जा रहा है। शेष निर्माण एवं विध्वंस सामग्रियों का उपयोग गड्डों आदि को पाटने के लिए किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के नोडल व सहायक नगर आयुक्त मणि भूषण तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार से निगम क्षेत्र के 75 स्थान पर अभियान चल रहा है। इन स्थलों की सफाई कराने के बाद इनका उपयोग खेल के मैदान, विश्राम स्थल, फुलवारी, सेल्फी प्वाइंट, वर्टिकल गार्डेन एवं रेहड़ी पटरी वालों के लिए सुरक्षित किया जा रहा है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि चिह्नित किए गए 75 स्थलों में से शुक्रवार की देर शाम तक 68 स्थलों को साफ सुथरा कर लिया गया है। शनिवार तक सभी स्थलों की सफाई हो जाएगी। जिन स्थलों पर साफ-सफाई एवं कूडे का उठान हो गया वहां सुंदरीकरण के कार्य शुरू करा दिए गए हैं।