छत्तीसगढ़
*स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने पहले बाईक सवार को मारी टक्कर , भागने के फेर में कई बाईक रौंद दिए, तीन की हालत गंभीर,*
कुनकुरी लावाकेरा स्टेट हाईवे पर कुंजारा के पास एक कार चालक ने बाईक पर सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी । तीनो ठोकर खाकर सड़क पर जा गिरे और उनके शरीर से खून बहने लगा।घायलों में एक महिला और एक बच्ची शामिल है।बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कार चालक इन्हें ठोकर मारने के बाद भी नही रुका और सड़क किनारे खड़े 2 -3 बाईक को रौंदते हुए भागने लगा । लेकिन घटना घटते ही वहाँ लोग जमा हो गए और कार सहित कांर चालक को दबोच लिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक डिजायर कार है जो ओडीशा की ओर जा रही थी । कार चालक काफी तेजी से कार ड्राइव कर रहा था इस वजह से हादसा हुआ है।इस दुर्घटना से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है और ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया है ।कुनकुरी पुलिस और प्रशसन को घटना की सूचना दे दी गयी है