प्याज हुआ महंगा, 80-100 रूपये किलो पहुंची कीमत, क्यों बढ़ रहे दाम, जानें यहां
देशभर में प्याज के भाव बढ़ रहे हैं। कई जगह तो प्याज 100 रुपये किलो तक में बिक रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी कीमत 80 रुपये पर पहुंच गई है और कभी भी यह 100 रुपये प्रति किलो को टच कर सकती है। फेस्टिव सीजन में प्याज की बढ़ी हुई कीमतों से ऐसे लग रहा है, जैसे दिवाली से पहले ग्राहकों पर प्याज बम फूट गया हो। आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
150 के पार जा सकती हैं कीमतें
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार की तरफ से मजबूत प्रयास नहीं किये गए तो प्याज की कीमतें आने वाले दिनों में 150 रुपये प्रति किलो को पार कर सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर प्याज की रिटेल कीमत शतक लगा चुकी है। दिल्ली में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्याज करीब 70 रुपये किलो मिल रहा है। वहीं, लोकल वेंडर 80 रुपये प्रति किलो के भाव से प्याज बेच रहे हैं। गाजीपुर मंडी के एक सब्जी विक्रेता के अनुसार सप्लाई में कमी को पूरा नहीं किया गया, तो कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के पार चली जाएंगी। थोक मंडी में प्याज की कीमतें 70 रुपये प्रति किलो है। वहीं, रिटेल में यह 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। आइए कुछ राज्यों में प्याज की एवरेज कीमतें जानते हैं।
राज्य 1 महीने पहले भाव प्रति किलो अभी के भाव प्रति किलो
दिल्ली 38 रुपये 80 रुपये
महाराष्ट्र 30 रुपये 50 रुपये
मध्य प्रदेश 28 रुपये 45 रुपये
बिहार 31 रुपये 42 रुपये
उत्तर प्रदेश 30 रुपये 42 रुपये
राजस्थान 25 रुपये 50 रुपये
प्याज की कीमतें बढ़ने की वजह
बताया जा रहा है कि देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण प्याज के दामों में असर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित रई राज्यों में बारिस के कारण प्याज की फसल बर्बाद हो गई है। जिसके कारण इसकी पैदावार में भारी कमी दर्ज की गई है। वहीं खराब मौसम के कारण खरीफ प्याज की बुआई देरी में हुई है। जिसके कारण खरीफ प्याज की आवक में लगातार देरी हो रही है। अभी तक बाजार में रबी प्याज बिक रहे थे। लेकिन अब धीरे-धीरे इनका स्टॉक भी खत्म होने लगा है। खरीफ प्याज के सप्लाई में हो रही देरी के कारण थोक और खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों में दुगना इजाफा देखने को मिला हैं।
दिसंबर में आएगी गिरावट
मिली जानकारी के अनुसार सरकार एगस्त से ही बफर प्याज की सप्लाई बढ़ा रही है। इसके साथ ही, कीमतें कम करने के लिए खुदरा बिक्री भी बढ़ रही है। लेकिन नवंबर में प्याज की कीमतें उछाल पर ही रहेगी। दिसंबर में इसकी कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद हैं