रायपुर
ब्रेकिंग :एकल शिक्षकीय शालाओं में स्थानांतरित शिक्षकों के स्थानांतरण निरस्त करने के आदेश
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI)ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी(DEO) को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिया है।उल्लेख है कि वे तबादले जिनमें सामान्य प्रशासन विभाग के तबादला नियमों का पालन नहीं हुआ है, उन स्थानांतरण प्रकरण को अभिमत सहित निरस्त करने का प्रस्ताव शासन को समय सीमा के भीतर भेजें।
निर्देश में कहा है कि ऐसे स्थानांतरण आदेश जिनमें स्थानांतरण निर्देशों का उल्लंघन किया गया है, फिर चाहे उन्हें कार्यमुक्त किया गया हो या कार्यमुक्त नहीं किया गया हो। ऐसे कर्मचारियों का स्थानांतरण जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय निरस्त करने का प्रस्ताव अभिमत सहित उपलब्ध कराएं, ताकि अग्रिम कार्यवाही के लिए शासन को समय सीमा के भीतर भेजा जा सके।