बिलासपुर

प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षक को निलंबित करने का आदेश

http://पलामू में अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला, कहा- हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे

बिलासपुर  स्कूलों में शिक्षकों के खिलाफ कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। स्कूल निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर ने स्कूल में अव्यवस्था देख तीखी नाराजगी जतायी। नाराज कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्य और संकुल समन्वयक सहित 5 शिक्षकों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।

कलेक्टर ने दो पटवारियों को किया निलंबित, कार्य मे लापरवाही पर हुई कारवाई

मामला जयराम नगर आत्मानंद स्कूल ( मस्तुरी ब्लॉक) का है, जहां कलेक्टर अवनीश शरण ने आज औचक निरीक्षण करने पहुंचे। स्कूल में अव्यवस्था का आलम देखकर कलेक्टर भी दंग रह गये। एक तरफ जहां स्कूल परिसर में गंदगी का अंबार था, तो वहीं महिला प्राचार्य सहित कई शिक्षक भी स्कूल से नदारद थे। स्कूल की स्थिति देख कलेक्टर ने तीखी नाराजगी दिखायी।

16 ट्रेनें कैंसिल, अब फिर होगा पटरियों का काम; पैसेंजर्स की बढ़ी परेशानियां

जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान महिला प्राचार्य एम मोईत्रा स्कूल से गायब थी। हालांकि जब शिक्षकों से प्राचार्य के बारे में पूछा गया, तो शिक्षकों ने बताया कि वो स्कूल आयी थी। हालांकि अटेंडेंस रजिस्टर में उनका हस्ताक्षर ही नहीं था। चार शिक्षक भी स्कूल से गायब थे। एक शिक्षक ने तो इंतहा ही कर दी। शिक्षक एमके तिवारी ने 11 नवंबर का आज ही अटेंडेंस बना दिया था। वहीं कई शिक्षकों के अटेंडेंस आज रजिस्टर में दर्ज ही नहीं थे।

एक्सीडेंट से मौत रोकने क्रैश बैरियर : स्विट्जरलैंड की एक्स-रे मशीन चंद मिनटों में बता रही सड़क की मजबूती

जबकि पूछने पर शिक्षक एक दूसरे के बारे में यही जवाब देते रहे, कि शिक्षक आये थे। हालांकि कलेक्टर अवनीश शरण के इस सवाल का जवाब किसी भी शिक्षक के पास नहीं था कि जब शिक्षक स्कूल आये थे, तो अभी वो स्कूल में क्यों नहीं है और उन्होंने अटेंडेंस क्यों नहीं बनाया है? शिक्षकों की इस मनमानी पर बिफरे कलेक्टर अवनीश शरण ने मौके पर ही स्कूल प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षक को निलंबित करने का आदेश दिये।

छत्तीसगढ़ में पहली बार एयरपोर्ट पर शराबखाना, रायपुर एयरपोर्ट पर अब पीने-पिलाने की पूरी व्यवस्था होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page