नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरंगपानी में आज दिनांक 11/09/2024 को नि: शुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सदस्य सुश्री रत्ना पैंकरा, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष हेमसागर गुप्ता, पालक समिति के अध्यक्ष तिलु राम यादव, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष बीरबल दास वैष्णव, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के समस्त सदस्यों एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में किया गया।
‘मिशन मौसम’ को मंजूरी, चरम घटनाओं और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने में करेगा मदद
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का फूल गुच्छ से स्वागत किया गया। जिला पंचायत सदस्य सुश्री रत्ना पैंकरा जी ने बच्चों को शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया एवं लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष हेमसागर गुप्ता जी द्वारा बच्चों को शासन द्वारा मिल रही सुविधाओं का सदुपयोग करने एवं स्वाध्ययन पर विशेष बल देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पालक समिति के अध्यक्ष तिलु राम यादव जी द्वारा बच्चों को अध्ययन को प्राथमिकता देने की सलाह दी गई।
कैबिनेट बैठक : 70+ वर्ष आयु वालों को आयुष्मान योजना में कवरेज, PMGSY में 62,500 किमी सड़क निर्माण,मिशन मौसम’ को मंजूरी, पढ़ें बड़े एलान…..
अंत में प्राचार्य श्रीमती बिमला डनसेना द्वारा बच्चों को समय सारिणी बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। गोविन्दा राम व्याख्याता भौतिकी द्वारा मंच संचालन कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार के साथ किया गया।