जशपुर
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ जशपुर ने झरगांव में तीन दिवसीय स्काउट गाइड रिफ्रेशर कोर्स कार्यक्रम आयोजित किया।
उक्त आयोजन जिला मुख्य आयुक्त हरिप़साद साय, जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर पदेन जिला आयुक्त स्काउट नरेन्द्र कुमार सिंन्हा, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर पदेन जिला आयुक्त गाइड सरोज खलखो, जिला सचिव गाइड कल्पना टोप्पो,जिला संयुक्त सचिव स्काउट सरीन राज, फादर आनंद कुमार तिर्की जिला प़शिक्षण आयुक्त स्काउट, सुश्री अनिता तिग्गा जिला प़शिक्षण आयुक्त गाइड के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि वार्षिक कार्यक्रमानुसार शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव बस्ती विकास खण्ड जशपुर में दिनांक 14.09.2023 से 16.09.2023 तक रिफ़ेशर कोर्स का आयोजन किया गया है ध्वजा रोहण कर कार्यक़म की शुरूआत की गई जिला संगठन आयुक्त स्काउट, टुमनू गोसाईं के द्वारा कार्यक्रम के उदेश्य से अवगत कराया गया तथा सभी स्काउटर गाइडर को शिविर के दौरान किये जाने वाले गतिविधियों के बारे मे जानकारी दिया गया श्रीमती प्रीति सुधा किस्पोट्टा जिला संगठन आयुक्त गाइड्स के द्वारा स्काउट गाइड नियम प़तिज्ञा एवं इतिहास का परिचय दिया गया जिला प़शिक्षण आयुक्त स्काउट फादर आनंद तिर्की के द्वारा स्काउट गाइड को राज्यपाल पुरस्कार दिलाने के दक्षता एवं प़ोफाईल तैयार कराने के लिए बिंदुवार चर्चा किया गया रात्रि 8.00बजे शिविर ज्वाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्काउटर गाइडर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी आज के कार्यक्रम में हेमंत पैंकरा, गुलाब पैंकरा, मधुकुमार ध़ुव, अभिषेक नागिया, अमीत कुमार जैन,विकास कुमार, शेखर कुमार,सोनम लकड़ा,अलका लकड़ा एवं सुनिता बाई का विशेष योगदान रहा.