सरगुज़ा

‘न पीएंगे, न पीने देंगे ’: पहाड़ी कोरवा समाज का ऐलान, नशा करने वालों के खिलाफ समाज करेगा कानूनी कार्रवाई

विवाहिता को जिंदा जलाया: मायके में रह रही 3 बच्चों की मां को मौसेरे भाई ने लगाई आग

अंबिकापुर :- सरगुजा जिले के बतौली ब्लॉक के दुरुस्त पहाड़ी क्षेत्र में पहाड़ी कोरवा समाज एकजुट होकर हड़िया, शराब और नशा का विरोध कर रहा है। समाज ने फरमान जारी किया है कि, इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, बतौली ब्लॉक में पहाड़ी कोरवा समाज ने अभिनव पहल की है। अपने गांव में नशा से फैली कुरीतियों को बंद कराने के लिए कोरवा समाज अब उग्र हो गया है। चिपरकाया में पूर्ण शराबबंदी के बाद पांच गांव में नशा छुड़ाने के लिए ‘न पीएंगे, न पीने देंगे ’ के नारे के साथ संकल्पित हुए हैं।

स्कूलों में दशहरा की छुट्टियां आज से शुरू

अपराध रोकने के लिए हुई बैठकें

बता दें कि, बतौली के दुरस्त पहाड़ी क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध रोकने के लिए लगातार बैठकें हुई। बैठकों के जरिए नशा मुक्ति, शिक्षा में जोर देते बच्चों को स्कूल भेजना, समाज में स्वच्छता का ध्यान रखना, वन संरक्षण आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।

छत्तीसगढ़ सरकार के दूसरे बजट की सीमा तय, विभाग अपने प्रस्ताव में 8 फीसदी से ज्यादा वृद्धि नहीं कर पाएंगे

पांच गांवों के ग्रामीणों ने ली बैठक

आज परसादाड़, घंटाडीह, करदाना, बेशरापानी, बागपानी,गोविन्दपुर पांच गांव के ग्रामीण एकजुट होकर गांव में शराब हड़िया और बाकी नशा को पूरे तरीके से बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा नशा करते पाए जाने या शराब बनाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी बैठक के माध्यम से पहाड़ी कोरवा समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी शराबबंदी करने समर्थन में आए। आज पांच गांव में पूर्ण शराबबंदी करने के लिए सभी सहमत हुए हैं। बैठक में शामिल चीपरकाया सरपंच फुलसाय, करदना सरपंच पुनीत पैकरा, भटकों उपसरपंच शशांक गुप्ता, चिरगा सरपंच सम्राट सिंह, कोरवा समाज के पूर्व संरक्षक मानसाय मुख्य अतिथि मुरारी यादव ने अपने विचार व्यक्त किया।

अनोखी परंपरा जशपुर : नवरात्र में मां दुर्गा नहीं महिषासुर की पूजा करते हैं असुर, बड़े गर्व से निभाते हैं अपनी परंपरा

इस दौरान बैठक में कोरवा समाज के वरिष्ठ नानसाय, अमरसाय, बिहारी, भोला, जगबीर, नईहरसाय, केसवर, घुरनसाय, चंदेश्वर, सोभनसाय, बुधनराम, रूदनराम, विजय कुजूर, रामनाथ,सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page